CM

15

अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही, 02 प्रकरणों मे कुल 08 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त।

अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही, 02 प्रकरणों मे कुल 08 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त।


:- थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मामलो मे 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।
:- पहले प्रकरण मे आरोपिया से 04 लीटर अवैध महुआ शराब एवं दूसरे प्रकरण मे आरोपी से 04 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त।
:- 400 रुपये बिक्री रकम सहित अवैध महुआ शराब कुल कीमती लगभग 1600 रुपये किया गया बरामद।



⏩ अवैध महुआ शराब की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

⏩ पुलिस टीम द्वारा आरोपी *संतोष यादव आत्मज बंशीलाल यादव उम्र 21 वर्ष साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर*  के कब्जे से 04 लीटर महुआ शराब कुल किमती 600 रुपये एवं बिक्री रकम 100/- रुपये बरामद किया गया, दूसरे प्रकरण मे आरोपिया *कन्नी मिंज पति स्व. बमशंकर मिंज उम्र 34 वर्ष साकिन भगवानपुर खुर्द थाना गांधीनगर* के कब्जे से 04 लीटर महुआ शराब किमती 600/- रुपये एवं बिक्री रकम 300/- रुपये बरामद किया गया है, पुलिस टीम द्वारा कुल 02 प्रकरणों मे 08 लीटर महुआ शराब कुल मशरुका 1600/- रुपये जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध 34(1) (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक मेबीस ज्योत्सना खाखा, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement