CM

15

एक्सीडेंट की घटना पश्चात हत्या कारित करने की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोट कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार सख्त कार्यवाही जारी, मामले का आरोपी वसीम कुरैशी किया गया गिरफ्तार।

एक्सीडेंट की घटना पश्चात हत्या कारित करने की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोट कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस  की लगातार सख्त कार्यवाही जारी, मामले का आरोपी वसीम कुरैशी किया गया गिरफ्तार।

🔷 *विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की सक्रियता से आरोपी कों उदयपुर से किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान पहना गया कपड़ा किया गया जप्त*।
🔷 *मामले के अन्य फरार आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा हैं, यथाशीघ्र प्रकरण के अन्य सभी फरार आरोपियों कों कर लिया जायगा गिरफ्तार*।


⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संजय सिंह साकिन पुराना बस स्टैंड सूरजपुर द्वारा थाना गांधीनगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/03/25 के रात्रि करीब 10.15 बजे प्रार्थी अपने थार कार से रामानुजगंज नाका चौक तरफ जा रहा था रास्ते में शिवधारी कालोनी चौक के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही काले रंग की कार का चालक अपने कार को अचानक मोड़ दिया, प्रार्थी ब्रेक लगाया किन्तु कार के पिछले हिस्से में प्रार्थी की कार टकरा गई। उसके बाद प्रार्थी रूककर देखने गया उसी समय कार का चालक वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े एवं आयुष दास प्रार्थी कों कार से उतारकर प्रार्थी कों गंदी गंदी गाली गलौज कर हत्या करने की नियत से हाथ मुक्का, लात से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाये हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले मे थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 206/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे मामले मे शामिल आरोपी अनुराग राजवाड़े उर्फ़ गोली कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, एवं मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

⏩ फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी जा रही थीं, आरोपियों के पता तलाश दौरान प्राप्त मुखबीर सूचना एवं तकनिकी संसाधनों की मदद से मामले के आरोपी वसीम कुरैशी कों पकड़कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *वसीम कुरैशी पिता अब्दुल रशीद कुरैशी उम्र 37 वर्ष साकिन शिवधारी कॉलोनी थाना गांधीनगर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना दिनांक कों मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े एवं आयुष दास के साथ मिलकर प्रार्थी कों कार से उतारकर प्रार्थी कों गंदी गंदी गाली गलौज कर हत्या करने की नियत से हाथ मुक्का, लात से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान पहने गये टीशर्ट को पेश करने पर  पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे शामिल अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है, शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जायगी।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक रश्मि राज सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, मनीष सिंह, अमित विश्वकर्मा,आनंद गुप्ता, राहुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, बृजेश राय, अतुल सिंह, ऋषभ सिंह, मोती, घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement