CM

15

चोरों ने पुलिसकर्मी के घर डाला डाका, लाखों के जेवरात समेत चुराए AK-47 और 90 जिंदा कारतूस…

चोरों ने पुलिसकर्मी के घर डाला डाका, लाखों के जेवरात समेत चुराए AK-47 और 90 जिंदा कारतूस…


सरगुजा. छत्तीसगढ़ में के सरगुजा में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के घर डाका डाल कर सोना-चांदी के जेवरात के साथ AK-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चुरा लिए, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां थाना से महज 300 मीटर दूर गांधी चौक के पास आरक्षक आशीष तिर्की का घर स्थित है. आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO के गनमैन के रूप में तैनात हैं

इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने इलाके में जांच तेज कर दी है. हथियार और कारतूस की चोरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement