CM

15

भीषण गर्मी से राहत देने फिर से शुरू हुई वाटर एटीएम...

भीषण गर्मी से राहत देने फिर से शुरू हुई वाटर एटीएम...


भीषण गर्मी के समय शहर में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक बार फिर से वाटर एटीएम मशीनों को


दुरुस्त कर दिया गया है। लम्बे समय से बंद व खराब पड़े मशीनों को महापौर श्रीमती मंजूषा भगत के निर्देश पर सुधारा गया। वाटर एटीएम मशीन में सुधार के बाद मेयर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शेष वाटर एटीएम मशीनों को भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

बता दें कि शहर में भीषण गर्मी के समय लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वर्षों पूर्व वाटर एटीएम मशीनें लगाई गई थी। इन मशीनों में एक रूपए का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी उपलब्ध होता है लेकिन वर्षों पुराने ये एटीएम मशीन देखरेख के आभाव में खराब हो गये थे या बंद पड़े हुए थे। ऐसे में शहर में आने वाले लोगों को भीषण गर्मी के समय अपनी प्यास बुझाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। बंद पड़ी वाटर एटीएम मशीनों को लेकर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने दस दिनों पूर्व निरीक्षण उपरांत सुधार के निर्देश दिए थे। मेयर के निर्देश के बाद बाहर से इंजीनियर बुलाकर तत्काल वाटर एटीएम का सुधार कार्य जारी है। अब तक गुजरी बाजार, कंपनी बाजार, गांधीनगर बाजार, मैरीन ड्राइव के वाटर एटीएम शुरू कर दिए गए है जबकि वाटर पार्क, स्टेडियम ग्राउंड के सामने, नया बस स्टैंड, जिला अस्पताल के एटीएम के मरम्मत का कार्य जारी है। महापौर श्रीमती भगत ने गुदरी बाजार के वाटर एटीएम का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम की सबसे बड़ी समस्या सिक्का है जो एक-दो रुपए के सिक्के व्यापारियों द्वारा लेने में परहेज किया जा रहा था। वह प्रचलन में समाप्त सा होता जा रहा था। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सख्ती बरती है। वाटर एटीएम के माध्यम से बंद बोतल के बराबर गुणवत्तायुक्त पानी एक रुपए में एक लीटर लोगों को उपलब्ध होगा। इस दौरान जल प्रदाय विभाग के प्रभारी जितेंद्र सोनी, पार्षद मनोज गुप्ता, पूर्व पार्षद विकास वर्मा, नितिन गुप्ता, मधुकर शुक्ला व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement