*मैनपाट :-* दिनांक 21/04/2025 को मैनपाट तराई क्षेत्र ग्राम पंचायत राजापुर में पेसा कानून से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में भारतीय संविधान और पेसा क़ानून के जानकार श्री ब्लासुस तिग्गा, क्षेत्र क्रमांक 13 के जिला पंचायत सदस्य श्री इंजिनियर निर्मल कुजूर, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील खलखो, बामसेफ के प्रचारक श्री रूपनारायण एक्का जी को आमंत्रित किया गया था। वक्ताओं के द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि पेसा क़ानून को ग्राम पंचायत में कैसे लागू करना हैं ? ग्राम सभा का अधिकार क्या- क्या हैं ? 5 वी अनुसूची क्षेत्र किसको कहते हैं ? इन सब बातों को विस्तार से बताया गया और कहा गया कि पेसा क़ानून को सभी आदिवासी ग्राम पंचायतों में लागू करना हैं और अपने-अपने ग्राम पंचायत को पेसा ग्राम पंचायत घोषित करके स्वयत शासन-प्रशासन ग्राम स्तर पर चलाना हैं। गाँव के लगभग सभी प्रकार के विवादों एवं समस्याओं का निपटारा ग्राम सभा के माध्यम से करना हैं। जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर निर्मल कुजूर जी के द्वारा कहा गया कि पेसा क़ानून लागू होते ही आदिवासी ग्राम पंचायतों में समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए ग्राम न्यायलय का गठन करना था। लेकिन सरकार ग्राम न्यायलय का गठन नहीं कर रही हैं और चाहती हैं कि आप लोग पेसा क़ानून का उपयोग न करें। लेकिन हमारे लिए पेसा क़ानून बना हैं तो उसको प्रयोग में कैसे लाना हैं उसकी जानकारी हम आपको देते रहेंगे। ग्राम न्यायलय का गठन करवा के उसका स्थापना करवाने में पूरा कोशिश करेंगे कहा। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत राजापुर का आस-पास पंचायत के लोग उपस्थित होने आये हुए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजापुर का सरपंच श्रीमती मार्टिना लकड़ा एवं प्रधान पति श्री लोहरसाय लकड़ा ने किया था। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य करने वाले श्री मनोरंजन एक्का, श्री देवलाल एक्का, श्री आशीष कुजूर, श्री बृजदान एक्का तथा समस्त सदस्य गण का अहम भूमिका था।
0 Comments