CM

15

अधया बंग महिला समिति ने नववर्ष वृद्धाश्रम के वरिष्ठ जनों के एवं सन्मार्ग के बच्चो के साथ फल मिठाई बांट कर मनाया गया।

अधया बंग महिला समिति ने नववर्ष वृद्धाश्रम के वरिष्ठ जनों के एवं सन्मार्ग के बच्चो के साथ फल मिठाई बांट कर मनाया गया।

अंबिकापुर/ समिति ने निर्णय लिया कि मई से ग्रीष्मकालीन बंगला क्लास भी चलाएगी, इस अवसर पर समिति की वन्दना दत्ता, लिलि बसु राय, डाक्टर तृप्ति विस्वास, हेना सेन, मनोवी दत्ता, तृप्ति चाकी ,राखी चक्रवर्ती, सीमा बनर्जी सोनी, संगीता मुखर्जी,अणिमा मजूमदार, मृदु छाया गुहा,सुनीता दास, रीना पॉल, सरला एव संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement