सन्ना बस स्टैंड में स्थित कादरी मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने लाखों का मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी किए...
गुलाम अंसारी / सन्ना बस स्टैंड में स्थित कादरी मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने लाखों का मोबाइल और कुछ सामान को चोरी कर ले गए वही जब मोबाइल दुकान के मालिख गुलाम अंसारी रोज की तरह जब सुबह दुकान खोलने के लिए गया तो देखा कि दुकान की दोनों ताला बुरी तरह टूटी पड़ी है यह देख कर दुकान के मालिख की होश उड़ गए वही अगल बगल के दुकान दारो ने भी यह मंजर देख कर भय में आ गए वही दुकान के मालिख ने तुरंत थाने जाकर चोरी की जानकारी थाना प्रभारी को दिया और जब थाना से आकर जब दुकान का शटर उठाया गया और दुकान में नजर उठाकर देखा तो रेख में रखे नए टच मोबाइल सभी गायब था और कुछ सामान भी
वही गुलाम अंसारी की सूचना पर सन्ना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आसपास के दुकानदार इस घटना से चिंतित हैं और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। चोरी की यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
0 Comments