बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की छुट्टी करने की मांग सरगुजा एनएसयूआई ने की है।
अम्बिकापुर/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि अप्रेल के तीसरे हफ्ते में हीं तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना है ऐसे में दोपहर की तेज गर्मी में स्कूल जाने और आने के क्रम में छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं।उन्हें लू लगने का खतरा बना रहता है ।ज्यादातर कक्षाओं में परीक्षाएं भी हो चुकी हैं । इन परिस्थितियों को देखते हुये सभी शासकीय और अशासकीय प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में छुट्टी घोषित करना उचित होगा।इस दौरान धीरज गुप्ता, अभिषेक सोनी,गौतम गुप्ता, ऋषिकेश मिश्रा,अतुल यादव, ऋषभ जायसवाल,अवि गोस्वामी, प्रियांशु जायसवाल,आयुष पांडेय आदि उपस्थित थे।
0 Comments