*मैनपाट :-* सुशासन तिहार के तहत सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का ने समाज हित में कुल 60 आवेदन किया था। उसमें से एक आवेदन केंद्र तथा राज्य सरकार से जाति जनगणना करवा कर सभी वर्गो के लिए जनसंख्या के अनुसार शिक्षा और नौकरियों में 100% आरक्षण लागू करवाने का मांग किया हैं। बरहाल सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का की कई मांग को अधिकारी विशेष ध्यान तो दे रहे हैं। लेकिन वास्तविक रूप से उसे सरकार कितना अमल लाती हैं की नहीं ? उसको आने वाले समय में देखने को मिलेगा ।
0 Comments