CM

15

‘कच्चा तेल' सस्ता होने पर भी राहत से इनकार,वसूली और मुनाफाखोरी में डूबी मोदी सरकार !

‘कच्चा तेल' सस्ता होने पर भी राहत से इनकार,
वसूली और मुनाफाखोरी में डूबी मोदी सरकार !

'क्रूड ऑयल' 4 साल के सबसे निचले स्तर पर आकर, 65 डॉलर प्रति बैरल के रेट तक सस्ता हो गया है !

मगर भाजपा की लाई रिकॉर्ड बेरोजगारी और महंगाई के हाहाकार में, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करोड़ों लोगों को कोई राहत नहीं !

तेल कंपनियां साल दर साल लाखों करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रही हैं, मगर लगातार सस्ते कच्चे तेल के बावजूद #PetrolDieselPrice में कोई कमी नहीं आई !

घर-परिवार चलाने के लिए महिलाओं के गहने तक कर्ज पर चढ़ गए हैं।
LPG सिलेंडर के दामों में ₹50 का इजाफा, यहां तक कि उज्जवला योजना के गरीब लाभार्थियों पर भी रहम नहीं दिखाया भाजपा सरकार ने!

भाजपा सरकार की लूट जारी है, जब तक जनता की गाढ़ी कमाई की पाई-पाई नहीं वसूल लेती यह सरकार, तब तक इसे चैन नहीं आएगा।

परवेज आलम गांधी
प्रदेश महासचिव
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement