CM

15

नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में दरिमा में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा हम संकल्प लें हमारे परिवार में कोई नशा न करें -अमोलक सिंह ढिल्लो


  नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में दरिमा में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा हम संकल्प लें हमारे परिवार में  कोई नशा न करें -अमोलक सिंह ढिल्लो

सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र चोपड़ा पारा अम्बिकापुर के द्वारा ग्राम दरिमा में नशामुक्ति जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा  अमोलक सिंह ढिल्लो के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज बहनों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि नशे की लत से हमें स्वयं दूर रहना चाहिए।साथ ही अपने परिवार,गांव ,समाज को नशे की लत से दूर रखने में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।हम संकल्प लें कि हमारे परिवार में कोई नशा न करे। नवा बिहान टीम नशामुक्ति जागरूकता हेतु सतत् प्रयासरत है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र की मुख्य संचालिका विद्या दीदी ने कहा कि हम सब का परम कर्तव्य है कि हम सब मिलकर नशे के लत की व्यसन रुपी राक्षस को अपने जीवन , परिवार एवं समाज से दुर रखें। आध्यात्मिकता से परिपूर्ण जीवन सभी समस्याओं को स्वयं समाधान है। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के संयोजक मंगल पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अधिकतर युवाओं में नशे की लत है।  नशे के कारण युवा विभिन्न सामाजिक बुराईयों में संलिप्त हो रहे हैं। जिससे देश की उत्पादकता प्रभावित हो रही है। नवा बिहान नशामुक्ति टीम शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी हस्तक्षेप कर रही है। समाजसेवी अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी जी मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन ने कहा कि नशा एवं अन्य सामाजिक बुराईयों से समुदाय को दूर रखने के लिए केवल कानून ही पर्याप्त नहीं है। बल्कि स्वैच्छिक संगठन, आध्यात्मिक संगठन, सिविल सोसायटी एवं मीडिया का भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए बी के संजू बहन ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का सफल संचालन बी के ममता बहन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवा बिहान के काउन्सलर वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी जी, भ्राता खिलानन्द एवं अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement