CM

15

प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार।

प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार।
🔷  *थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल द्वारा 210 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन एवं 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती मशरुका 224000/- रुपये किया गया बरामद*।
🔷 *नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ कों स्थानीय स्तर पर लेकर शहर मे खपाने की थीं योजना*।

⏩️ प्रतिबंधित अवैध नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम कों दिनांक 11/04/25 कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि विकम गढ़वाल सफेद रंग के झोला में नशीला इंजेक्शन व अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर घुटरापारा नहर मेड़ रोड अम्बिकापुर में खड़े होकर नशेड़ियों को नशीला इंजेक्शन व गांजा बिक्री कर रहा है।

⏩ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही के संभावित जगह पर घेरा बंदी कर घुटरापारा नहर मेड़ रोड अम्बिकापुर स्ट्रीट लाईट के निचे एक आदमी सफेद रंग का झोला लेकर खड़ा था। जिससे नाम पता व झोला लेकर खड़े रहने का कारण पुछने पर गोल मोल जबाब देते अपना नाम *विकम गढ़वाल पिता रूपसाय गढ़वाल उम्र 40 साल निवासी खैरबार पुराना पंचायत भवन के पास थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा* का होना बताया, आरोपी के कब्जे मे रखे झोला मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया, जो आरोपी के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर सफ़ेद झोला मे रखे हुए कुल 110 नग buprenorphine injection मात्रा 220 एम. एल. एवं 100 नग  PHENIRAMINE MALEATE INJECTION मात्रा 1000 एम. एल. कुल जप्त इंजेक्शन 210 नग कुल मात्रा 1220 एम. एल. कुल किमती मशरुका लगभग 210000/- रुपये एवं एक प्लास्टिक पन्नी मे रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 700 ग्राम कीमती लगभग 14000/- रुपये कुल जप्त मशरुका लगभग 224000/- बरामद किया गया, उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के सबंध मे आरोपी से पूछताछ किये जाने पर उक्त नशीला इंजेक्शन एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा कों स्थानीय स्तर पर लाकर शहर मे खपाने की योजना होना बताया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 253/25  धारा 20, 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩️ संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, विवेक राय, नितिन सिन्हा, सचिन्द्र सिन्हा, दीपक दास, मंटू गुप्ता, लाल बाबू सिंह, अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, अशोक यादव सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement