CM

15

हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक 'उर्स तकिया शरीफ में हज़रत बाबा मुराद शाह व हज़रत बाबा मोहब्बत शाह वली. रह. अलैह का सालाना 'उर्स' इस वर्ष दिनांक 20, 21 एवं 22 मई 2025 को मनाया जायेगा।

हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक 'उर्स तकिया शरीफ में हज़रत बाबा मुराद शाह व हज़रत बाबा मोहब्बत शाह वली. रह. अलैह का सालाना 'उर्स' इस वर्ष दिनांक 20, 21 एवं 22 मई 2025 को मनाया जायेगा।

अंबिकापुर/ 'उर्स' का प्रोग्राम सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा तीन दिवसीय सार्वजनिक उत्सव होता है इस प्रोग्राम में सभी जाति-धर्मों के एवं सरगुजा संभाग के अलावा अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में लोग शरीक होते हैं। इस मौके पर ज़ायरीन बाबा के दरगाह में चादर-शिरनी चढ़ा कर अपनी मन्नतें मांगते हैं।

उक्त कार्यक्रम में हर वर्ष प्रदेश के मंत्री, विधायक एवं अन्य वी.आई.पी. शामिल होते रहे हैं इस वर्ष भी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंह देव जी, माननीय श्री राम विचार नेताम जी, वक्फ बोर्ड के सम्मानीय अध्यक्ष डॉ. सलीम राज जी, छ.ग. के वरिष्ठ मंत्री एवं अन्य विधायक एवं वी.आई.पी. को कार्यक्रम शामिल होने के लिए नेवता दिया जायेगा।


*कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा*

1. दिनांक 20 मई 2025 को जामा मस्जिद (जय स्तंभ) चॉक से जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए तकिया मज़ार शरीफ जायेगी।

2. दिनांक 21 एवं 22 मई 2025 को हिन्दुस्तान के जाने-माने कव्वालों के बीच में शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा।

कमेटी सभी लोगों से अपील करती है कि हिन्दु-मुस्लिम एकता के इस महाकुंभ में शरीक एवं सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनावें।

कमेटी प्रशासन से अपील करती है कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई हेतू निर्देशित करने का कष्ट करें।

नोटः- उर्स 2025 को मनाये जाने हेतू जनाब इरफान सिद्दीकी साहब को उर्स का संयोजक बनाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement