CM

15

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ छात्र एवं मदरसा के जिला संयोजक बने सैय्यद इफ़्तेख़ार अली...

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ छात्र एवं मदरसा के जिला संयोजक बने सैय्यद इफ़्तेख़ार अली...

रायपुर/ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ छात्र एवं मदरसा के प्रांत संयोजक अफजल खान के द्वारा रायपुर जिला संयोजक की घोषणा की गई।
 इसके पश्चात संगठन को विस्तार को लेकर बैठक की गई जिसमें नई कार्यकारी का गठन किया गया और साथ ही संगठन में काम करने की दिशा निर्देश दिए गए।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ छात्र एवं मदरसा के सा संयोजक उज्जैर कुरैशी, वसीम अफरीदी, सागर सिंह, अयाज अली,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनीष निहाल,जिला कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला कार्य समिति सदस्य नौशाद खान, शाहिद खान, अर्पित तिवारी, मिर्जा मकबूल, यासिर भाटी, परितोष प्रहलाद जैन जिला कार्य समिति सदस्य सैयद आरिज अली को बनाया गया।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement