CM

15

शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्राफनगर मनमानी छात्रों से वसूला गया अतिरिक्त शुल्क।



शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्राफनगर मनमानी छात्रों से वसूला गया अतिरिक्त शुल्क।

शासकीय महाविद्यालय के द्वारा छात्रों से किया जा रहा था ठगी आजाद सेवा संघ के द्वारा अपर संचालक एवं कुल सचिव से किया गया शिकायत। 

माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने के नाम पर छात्रों से अवैध अतिरिक्त शुल्क।

छात्रों को किया गया गुमराह भारी मात्रा में छात्रों से वसूला जा रहा था अवैध अतिरिक्त शुल्क।

आजाद सेवा संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा को शासकीय रानी दुर्गावती  महाविद्यालय वाड्राफनगर के छात्रों द्वारा फोन के माध्यम सूचना दिया की प्राइवेट फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों से मनमानी तरीके से भारी मात्रा में छात्रों से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है इसके बाद संघ के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के सरगुजा संभाग के अपर संचालक एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव ज्ञापन सौंपा कर बताया कि शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्राफनगर मनमानी तरीके से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है और  बताया कि जन भागीदारी का शुल्क जो करीब ₹530 होता है उसके अतिरिक्त प्रत्येक छात्र से 1099 रुपए की ज्यादा वसूली की गई है और काफी दिनों से प्राइवेट छात्रों के द्वारा अपना एग्जाम फॉर्म महाविद्यालय जमा किया जा रहा है,और महाविद्यालय को इस बात की भनक नहीं थी या जानबूझकर महाविद्यालय अनजान बना हुआ था,कि छात्रों से 1099 रुपए अतिरिक्त राशि ली जा रही है।
माइग्रेशन जमा करने पर कोई भी महाविद्यालय के द्वारा किसी भी तरीके का शुल्क नहीं लिया जाता है पर इस महाविद्यालय के द्वारा माइग्रेशन जमा करने पर करीब 350 रुपए की राशि जमा कराई जाती है यहां पर हिसाब जाहिर होता है कि छात्रों के साथ कितनी बड़ी ठगी की जा रही थी शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऊपर सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाए और  लिखित में स्पष्टीकरण मांगा जाए कि ऐसा कैसे छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिया गया।

जैसे इस महाविद्यालय के द्वारा छात्रों से ठगी और अतिरिक्त शुल्क लिया गया ऐसे में यह जांच का विषय बनता है क्योंकि वह कॉलेज ग्रामीण अंचल में है और ऐसे हमारे संभाग में बहुत से महाविद्यालय हैं जो ग्रामीण अंचलों में है वहां भी शुल्क के संबंध में जांच कराया जाए।

संघ द्वारा मांग किया है शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय के द्वारा जिन-जिन छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिया गया है उन छात्रों को 7 दिन के अंतराल में अतिरिक्त शुल्क की राशि को नहीं लौटाया जाता है और जिसके द्वारा भी यह ठगी करने की कोशिश की जा रही थी उसके ऊपर सत्य से सख्त कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हमारे संघ द्वारा अपर संचालक कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपा वाले में छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता अरुण भास्कर अभिषेक एवं आदि छात्र उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement