CM

15

बलरामपुर में स्कूल खुलने के बाद भी अब तक स्कूलों के मेंटेनेंस कार्य अधूरे..

बलरामपुर में स्कूल खुलने के बाद भी अब तक स्कूलों के मेंटेनेंस कार्य अधूरे..

Balrampur:- छत्तीसगढ़ में बुधवार से स्कूल फिर से खुल गए हैं लेकिन बलरामपुर रामानुजगंज जिले में अब भी ऐसे कई स्कूल है जहां रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कार्य चल रहा है जिसके चलते स्कूल व्यवस्थित रूप से संचालित होने में दिक्कतें आ रही है.

बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डीएन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जिले में 561 स्कूलों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं. 360 स्कूलों के कार्य प्रगति पर है. हमने निर्माण एजेंसी से कहा है कि तत्काल सभी कार्यों को पूरा कर लें जिसपर उन्होंने 15 जुलाई तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया है.


छत्तीसगढ़ में 26 जून से स्कूल रि-ओपन होने के बाद स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया और बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया हालांकि बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूलों में मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. निर्माण एजेंसी की लेट लतीफी के कारण इसका खामियाजा स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ रहा है.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement