*राजनांदगांव ।* अल अजीज-मस्ज़िद में शहर - ऐतराफ़ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष का फूलों से स्वागत हुआ। जिसमें आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जनाब बहादुर अली साहब ने राज्य वफ्फ बोर्ड गाईड लाईन के अनुसार प्रजातंत्रिक तरीक़े से पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव में निर्वाचित हुये शहर ऐतराफ जामा मस्जिद के सदर बनने पर जनाब हाजी रईस अहमद शक़ील साहब को मुबारकबाद दी।इसी परिपेक्ष में देश के जानेमाने उद्योगपति जनाब बहादुर अली साहब को उनके अमेठी जगदीशपुर (उ. प्र.) में बने नए प्लांट के लिए हाजी रईस अहमद शक़ील साहब के साथ गये पूरे शहर 51 वार्ड के मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों व युवाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुबारकबाद दी गई। जनाब बहादुर अली साहब ने शहर जामा मस्जिद (शहर ऐतराफ़) राजनांदगांव के नये सदर जनाब रईस अहमद शकील साहब को मुबारकबाद देकर कहा कि समाज ने आपको अपने बेहतर कल के लिए बहोत ही भरोसे से चुना है। आप मुस्लिम समाज के बेहतर मुस्तकबिल के लिए मदारिस - खानगाहों की तमीरात के साथ - साथ समाज सुधार पर बेहतरीन से बेहतरीन काम करे। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज से सैय्यद अफज़ल अली ने दी।
-----------------------
0 Comments