उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज जिले के मल्टीपरपज स्कूल में नगरीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों में शामिल हुए।
अम्बिकापुर 24 जुलाई 2023/ उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज जिले के मल्टीपरपज स्कूल में नगरीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों में शामिल हुए। उन्होंने यहां राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर सम्पन्न खेलों के बाद जोन स्तर पर छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेलों की शुरुआत की। 31 जुलाई तक आयोजित किए जाने वाले जोन स्तरीय खेलों में 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब बनाया गया है, जिसमें राजीव युवा मितान क्लब स्तर के विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने और नयी पहचान देने शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुआत की गई है। आज पारम्परिक खेलों का उत्साह बढ़ गया है कि सभी आयु वर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इन खेलों में हिस्सा लेकर अपनी और अपने परिवार की पहचान बनाएं। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका अदा कर जोन स्तर के खेल की शुरूआत की।
नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के 266 खिलाड़ी पहुंचे जोन स्तरीय खेलों में, क्लस्टर स्तर पर हिस्सा लेने लगाएंगे जोर- नगर निगम अम्बिकापुर की आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि वार्ड स्तरीय खेल में 442 खिलाड़ियों ने 16 प्रकार के खेलों में हिस्सा लिया, जिसमें से 266 खिलाड़ी विजेता रहे। अब ये खिलाड़ी जोन स्तरीय खेलों में हिस्सा लेंगे, इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रतिभागी होंगे। क्लस्टर स्तर पर विजेता होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो जिला स्तर पर खेल में भाग लेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता एवं श्रीमती सरला सिंह, एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा एवं अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
0 Comments