◆ कार्यक्रम में संघ संरक्षक, संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया वर्षगांठ।
◆ “छात्रहित एवं ग्रामीणों के हित के लिए संघ ने सदा कदम आगे बढ़ाया है, और आगे भी समाज को नई दिशा की ओर ले जाने का कार्य करते रहेंगे।”- संघ प्रदेश सचिव 'रचित मिश्रा'।
◆ संघ के नगर अध्यक्ष सोनू सिंह द्वारा 6वें वर्षगांठ के अवसर पर संघ के वेबसाइट का सौंपा गया सौगात, कुछ ही दिनों में सुचारु रूप से होगा प्रारम्भ।
छात्रहित एवं ग्रामीणों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते गैर राजनीतिक दल रजि० आजाद सेवा संघ का शहर के मधुबन होटल में 6वां वर्षगांठ मनाया गया। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संघ संरक्षक आलोक दुबे एवं राजेश सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए संघ संरक्षक एवं प्रदेश सचिव के हाथों दीप प्रज्वलन हुआ। उसके पश्चात मंच के जरिए संघ संरक्षक आलोक दुबे ने उद्बोधन से उपस्थित हुए समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीए एवं संघ को विस्तार हेतु बधाई। उसके पश्चात संघ संरक्षक राजेश सिंह सिसोदिया द्वारा समाज में सदैव सक्रियता बनाए रखने के लिए उद्बोधन के दौरान मूल मंत्र दिए साथ ही अपने अनुभव से युवाओं को प्रेरित किए। इसी के साथ संघ के कार्यक्रम में शहर के पुलिस युवा मितान समूह के सदस्य विक्की गुप्ता उपस्थित होकर समाज को परखने एवं सभी को अपने हक के लड़ने की बातें कहीं। समाज मे अपनी समाजसेवी कार्य से ज़रूरतमंदों की सहायता में अग्रसर आभा सेंटर की संचालक बिना दुबे भी उपस्थित रहीं। इस खास अवसर पर संघ के युवा नगर अध्यक्ष सोनू सिंह द्वारा संघ का वेबसाइट तैयार किये जाने का सौगात दिये जो कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर तैयार हो जाएगा। वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के ज़माने में ग्राम तक सुविधा पहुंचाना है जिससे कि छात्रों के साथ दूर-दराज के लोग भी संघ से जुड़कर समस्या का समाधान करवा पाएं।
कार्यक्रम के दौरान संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा द्वारा मंच के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं ईमानदारी से संघ द्वारा आगे भी कार्य किये जाने का वादा किया गया।
इस दौरान संघ के प्रतीक गुप्ता, आनन्द पटेल, ऋषभ, गुरप्रीत, मंजिल खान, रवि गुप्ता, अमन सिंह, शुभम पटेल, संगीता सांडिल्य, अतुल गुप्ता, पुष्पम पटेल आदि कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments