CM

15

मिक्सर मशीन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, 24 घंटे के भीतर 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।



मिक्सर मशीन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, 24 घंटे के भीतर 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

*थाना गांधीनगर, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही मे 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज चेक कर की गई त्वरित कार्यवाही*।
*इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की सहायता से आरोपियों को ट्रैक कर मिक्सर मशीन को भैयाथान सूरजपुर से को किया गया बरामद*।
 *घटना के आरोपी आदतन अपराधी किस्म के हैं जिनके द्वारा मिक्सर मशीन को चोरी कर गाँव ले जाकर बेचने के फिराक मे थे*।
*आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त पिकप वाहन एवं स्कूटी किया गया बरामद*।

            मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दीपक लाल अगरिया निवासी वसुन्धरा रोड गोधनपुर अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 20/07/23 को थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ठेकेदारी का काम करता है जो दिनांक 18/07/23 को अपने मिक्सर मशीन इंजन सहित को शिवधारी कॉलोनी पंचानन हॉटल के पास कार्यस्थल (साईड) पर काम करने के बाद खड़ी कर अपने घर चला गया था जो दिनांक 19/07/23 को सुबह आकर देखा तो मिक्सर मशीन अपने खड़े स्थान पर नही था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं,प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 260/23 धारा 120(बी), 379, 34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

             दौरान विवेचना संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सर्विलेंस सिस्टम का उपयोग कर 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज चेक किये गए, इस दौरान आरोपियों को ट्रैक करने पर 03 आरोपियों की घटना मे संलिप्तता पाई गई 02 आरोपियों द्वारा स्कूटी मे एवं अन्य 01 आरोपी द्वारा पिकप वाहन से आकर मिक्सर मशीन को चोरी कर ले जाना पाया गया, आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पिकप वाहन चालक महेंद्र कुमार गौतम आत्मज हरि गौतम उम्र 24 वर्ष साकिन रमेशपुर बलंगी जिला बलरामपुर हाल मुकाम पटपरिया गांधीनगर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपने साथी सौरभ सोनी आत्मज नरेश सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर एवं विशद कुमार पाण्डेय उर्फ़ सोनू आत्मज रामदेव पाण्डेय उम्र 27 वर्ष साकिन दर्रीपारा मणिपुर के साथ मिलकर उक्त मिक्सर मशीन को पिकप से चोरी कर भैयाथान ले जाकर सौरभ सोनी के गाँव मे रखना स्वीकार किया गया जो मामले मे अन्य 02 शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा मिक्सर मशीन को चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के निशानदेही पर मिक्सर मशीन किमती लगभग 150000/- को भैयाथान से बरामद किया गया हैं एवं घटना मे प्रयुक्त पिकप वाहन एवं स्कूटी जप्त किया गया हैं, आरोपी सौरभ सोनी एवं विशद कुमार पाण्डेय आदतन बदमाश किस्म के हैं जिनके विरुद्ध पूर्व मे भी जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर मे आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

             सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह,अनिल सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, भोजराज पासवान, मदन गोपाल परिहार, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, गणेश कदम्ब, विरेन्द्र पैकरा, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, अनिल पैंकरा, घनश्याम देवांगन सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement