CM

15

छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने रायपुर जोन 2 के 6 वार्डो में निःशुल्क रेनकोट व छाते का किया वितरण...

छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने रायपुर जोन 2 के 6 वार्डो में निःशुल्क रेनकोट व छाते का किया वितरण...

आज पी सी सी चीफ व सांसद दीपक बैज ने नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम में राहुल गांधी के सपनो को साकार करते हुए रायपुर उत्तर विधानसभा जोन 2 में कामकाजीयों को निशुल्क छाता व रैनकोट का वितरण "भूपेश है तो भरोसा है" के तहत किया साथ ही लगभग 600 लोगो ने यहां पंजीयन कराया था वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने आस पास के 6 वार्ड लोगो को बारिश से बचाने के लिए निशुल्क छाते व रेनकोट की व्यवस्था की...

इस दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर,रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा,मोला मानपुर के विधायक इंदर मंडावी,रायपुर निगम सभापति प्रमोद दुबे,इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य मलकीत सिंह गैदू,सहित वार्ड पार्षद बंटी होरा सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे...

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement