*जिले के अंतर्गत कन्नाडाड़ ग्रामवासियों के साथ हुई लाखों की ठगी।*
◆ *केबीसी द्वारा लॉटरी लगने का झांसा देकर ग्रामीणों से लाखों रूपए लिए गए।*
◆ *आजाद सेवा संघ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर की गई शिकायत, तुरंत दर्ज हुई एफ. आई. आर।*
◆ *लॉटरी के बहाने अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों से ठगे गए ढाई लाख रुपए।*
सरगुजा जिले के अंतर्गत कन्नाडाड़ ग्राम के एक परिवार से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया। जहां अज्ञात नम्बर से ग्रामीणों को सम्पर्क कर लॉटरी लगने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि -" उन्हें एक अनजान नम्बर से कॉल आया और अज्ञात व्यक्ति द्वारा लॉटरी की बात कहकर धनराशि देने के पूर्व कुछ रुपये भुगतान करने को कहा गया जहां उन्होंने 6000, 4000, रुपये करके ऐसे 250000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया। इसके पश्चात व्यक्ति द्वारा अधिक पैसों की मांग की गई जहां लॉटरी के लालच में ग्रामीणों द्वारा अपनी दो बाइक तक बेंच कर अज्ञात व्यक्ति को पैसे भेजे गए। और उसके द्वारा दो बाइक, और एक रेंज रोवर कार देने की बात भी की गई। ग्रामीणों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन चेक भेजा गया जो कि नकली था।इस बात का पता चलते ही उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है।” इसके पश्चात जब ग्रामीणों द्वारा पैसे भेजने से इनकार किया गया तो व्यक्ति द्वारा धमकी दी गई कि अगर उनके द्वारा फिर पैसे भुगतान नही किये गए तो उनके जीते धनराशि की फाइल बन्द की जाएगी उन्हें कोई पैसे नही दिये जायेंगे। इसकी खबर ग्रामीणों ने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा को बताई गई जिसके बाद संगठन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के जरिए मामले से अवगत कराया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एफ.आई.आर दर्ज की एवं ग्रामीणों के साथ हुई ठगी के मामले को ग्रामीणों द्वारा जानकर अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान संघ के प्रतीक गुप्ता,अभिनव चतुर्वेदी,रवि गुप्ता,संजय बड़ा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments