दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार।
🔷 *थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन कुल किमती मशरुका लगभग मशरुका लगभग 50 हजार रुपये किया गया बरामद*।
🔷 *आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही*।
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनेश कुमार केशरी साकिन देवीगंज रोड़ अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 01/04/25 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 01/04/25 कों अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीएम /9593 से होटल द हिल पैलेस के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया बाद मे आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल उक्त खड़े किये हुए स्थान पर नही था, आस पास पता किया जो पता नही चल रहा हैं, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 222/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी का कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश मुखबीर सूचना पर संदेही सुजीत कुमार सारथी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *सुजीत कुमार सारथी आत्मज जीतु राम सारथी उम्र 22 वर्ष साकिन मिशन चौक अम्बिकापुर* का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना दिनांक कों उक्त मोटरसायकल की चोरी कर श्री राम मंदिर के पीछे गाली के छुपा कर रखना बताया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसायकल कुल किमती मशरुका लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक नितिन सिन्हा, रमन मण्डल सक्रिय रहे।
0 Comments