CM

15

अनोखी सोच संस्था ने कराया बेसहारा व्यक्ति का धार्मिक रीति- रिवाज से अंतिम संस्कार...

अनोखी सोच संस्था ने कराया बेसहारा व्यक्ति का धार्मिक रीति- रिवाज से अंतिम संस्कार...
अंबिकापुर/ सत्तीपारा निवासी प्रदीप श्रीवास्तव जो की अनाथ आश्रम से गोद लिए हुए बेटी के साथ अपना जीवन बसर कर रहे थे, विगत कई माह से वो स्वास्थ संबधित तकलीफ़ों से जूझ रहे थे । उनका बीती रात सस्वास्थ संबंधित कारणों से निधन हो गया, परिवार में केवल उनकी गोद ली हुई बेटी ही उनका सहारा थी उनके भाई काम काज की वजह से अन्य शहर में रहते थे । जैसे ही उनके निधन और पारिवारिक स्थति की जानकारी मोहल्लेवासियों द्वारा अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहु जी को दी,अनोखी सोच संस्था के सभी सदस्यों द्वारा मानवीय धर्म मर्यादाओं को निभाते हुए दिवंगत प्रदीप श्रीवास्तव का पूर्ण धार्मिक रीति- रिवाज से शंकर घाट स्थित मुक्ति धाम में मृतक के भाई व मोहल्लेवासियों संग मिलकर अंतिम संस्कार कराया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर प्रकाश साहू, अभय साहू, संजू चटर्जी, सुनील साहू, लालजी मोती ताम्रकार साहू, दिलीप श्रीवास्तव, बीरेंद्र साहू, भोला रखैल, दिनेश गर्ग  भक्कू मुंडा, बिट्टू मिश्रा, प्रदीप साहू, नितेश , निशांत जायसवाल, रोहित सिंह, विकाश साहू, प्रदीप साहू, ननकू मुंडा, रंजित साहू, सूरज साहू, राजाबाबू, राहुल, मिथलेश, नीरज, अनिल चौधरी, अजय साहू, गोपी साहू, बनाफर राम, सावन केरकेट्टा, डब्लू साहू, सत्यम, चुनमुन, सोनू मुलदियार, पूनव साहू, समित मुंडा, मनोज अग्रवाल,गुड्डू,मोनू कुजूर,रूपेश साहु,गजानंद साहु,बजरंग साहु समेत सभी सदस्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement