CM

15

बिलासपुर पुलिस ब्रेकिंग सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वाले पर कडा ’’प्रहार‘‘।

बिलासपुर पुलिस ब्रेकिंग सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वाले पर कडा ’’प्रहार‘‘।

🚨🚨 अवैध गांजा बिक्री कर रही 01 महिला आरोपिया को सिरगिटटी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

🚨🚨आरोपिया के कब्जे से 16 किलो गांजा एवं बिक्री रकम जुमला 1,65000 रुपये जप्त*
 
*थाना सिरगिटटी        
   जिला बिलासपुर (छ.ग.)*
--------------------------------------------------------
*’’ आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।*
*’’ नाम आरोपिया - राजलक्ष्मी वर्मा पति सुरेन्द्र वर्मा उम्र 27 साल निवासी यादव नगर तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.*

            *मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं की बिक्री एवं परिवहन मे अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया था के परिपालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक रजनीश सिंह द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी दिनांक 09.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि राज लक्ष्मी नाम की महिला पानी टंकी खण्डहर के पास यादव नगर तिफरा मे एक मटमैला प्लास्टिक बोरी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करते खडी है कि सूचना पर सिरगिटटी पुलिस टीम रवाना होकर आरोपिया के कब्जे से 16 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,60000 रुपये एवं बिक्री रकम 5000 रुपये जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध 113/2025  धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।*
*उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीश सिंह प्र आर वीरेंद्र धनकर आर केशव मार्को,रवि यादव,मनोज बघेल की विशेष योगदान रहा है*

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement