एक दिवसीय जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन कल खेलकूद प्रतियोगिता, शिक्षा, विवाह, स्वास्थ्य उन्मुखी वृहद सम्मेलन का होगा आयोजन।
*राजनांदगांव।*
"जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन का तीसरे साल का आयोजन कल 19 जनवरी को ईदगाह मैदान मठपारा पावर हाउस रोड में आयोजित है। इस *सम्मेलन का उद्देश्य समाज के लोगों को समाज की मुख्य-धारा में लाना* और समाज के विकास की दिशा में अग्रसर करना है, उक्त जानकारी देते हुए *मुस्लिम समाज के प्रमुख "हाजी रईस अहमद शकील साहब" ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा की बड़ी भूमिका होती है। इसलिये दीनी- तालीम, शिक्षा, सेहत,विवाह और खेलकूद सब को लेकर के यह आयोजन किया जा रहा है।* सम्मेलन में इन विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी एक ही जगह स्टॉल के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी।
*सेवा भावी संस्था खिदमत फोंडेशन के सदर* ख़ास कर कौम के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश नेक जज़्बा रखने वाले जनाब मो.आदिल रजवी" ने बताया सम्मेलन में ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन,रनिंग कॉम्पिटिशन, इस्लामिक क़्विज़ कॉम्पिटिशन, साइंस कॉम्पिटिशन, डिबेट कॉम्पिटिशन,मैथ्स पज़ल वेट लिफ़्टिंग , हिजामा,पावर लिफ़्टिंग रस्सा कशी अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन होने जा रहा है, *और 16/01/25 को हुए क्रिकेट मुस्लिम प्रीमियर लीग के प्राइज का आयोजन भी कार्यक्रम में होगा, मो.आदिल रजवी ने सभी से उक्त प्रोग्राम में बच्चों सहित हिस्सा लेने हेतु गुजारिश की है,* जानकारी, खेल, जिम, कराते, अखाड़ा, हिजामा , दीनी व दुनियावी तालीम, किताबों की अध्ययन की जानकारी दी जाएगी हेल्थ चेकअप कैंप आयोजन के साथ इज्तेमाई मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी होगा, (सामूहिक विवाह) निकाह" हेतु मुस्लिम समाज के युवक की युवतियों का परिचय सम्मेलन बायोडाटा संकलन आदि का कार्य किया जाएगा, *सम्मेलन में 4 जोड़ो की शादी हो रही है हर जोड़े को उपहार दिया जायेगा,* जिसकी जानकारी आला हज़रत वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मो.सिराज रजवी द्वारा दी गई। *शिक्षा सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों में सबसे अव्वल यह है कि इस क्षेत्र में सम्मेलन के जरिए एजुकेशन मेला , बच्चों को अपने-अपने हुनर को दिखाने का अवसर प्रदान करना और बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देना है। वहीं ऐसे बच्चों को चिन्हित करना जो विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद हो, जिसे करियर काउंसलिंग के जरिए अपने करियर बनाने हेतु जानकारी दी जाएगी।* इनके अलावा मुसलमानों का विज्ञान और आविष्कारों में योगदान पर चर्चा होगी व अपने इतिहास की प्रदर्शनी लगवाई जाएगी। ताकि वह भी ऐसे प्रेरणा हासिल कर समाज के हित में काम करें। *ईस बार (फायर मार्क ड्रील) की पद्धति से नगर निगम के माहिर अग्निशमन दल के जरिए आग पर काबू पाने का भी प्रदर्शन आपदा राहत एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी।* मुस्लिम समाज के मिडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने कहा सभी दरगाह, मस्जिदों अन्य कमेटियों के *मुतवलियांन हज़रात व मेंबरों* ने मुस्लिम समाज सम्मेलन की उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
--------------------------
0 Comments