CM

15

पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देशन पर डायल 112 वाहनो का निरीक्षण करने जिला सरगुजा पहुंची राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम।

पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देशन पर डायल 112 वाहनो का निरीक्षण करने जिला सरगुजा पहुंची राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम।
🔷 *जनसामान्य को डायल 112 की आपातकालीन सेवा अविलम्ब व सरलता से प्राप्त हो सके इसी तारतम्य मे टीम द्वारा किया गया निरीक्षण*।
🔷 *आपातकालीन वाहन मे कर्तव्यस्थ कर्मचारियों कों रिस्पांस टाईम सुधारने सहित निर्धारित स्टोपेज़ पर वाहनों की उपस्थिति बनाये रखने किया गया निर्देशित*।


⏩ पुलिस मुख्यालय रायपुर के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता (भा.पु.से.) योजना प्रबंध/तकनिकी सेवायें के निर्देशन मे डायल 112 योजना के माध्यम से अपराध नियंत्रण, जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के दृष्टिकोण से आमनागरिकों कों निरंतर सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं, जनसामान्य को उक्त सेवा अविलम्ब व सरलता से मिल सके इस उद्देश्य से राज्य स्तरीय टीम कों सरगुजा जिले मे कार्यरत सभी डायल 112 वाहनो का निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नोडल अधिकारी डायल 112 जिला सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व मे संयुक्त टीम कों जिला सरगुजा की डायल 112 वाहन एवं उसमें तैनात बल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था, राज्य स्तरीय टीम एवं डीपीसीआर की स्थानीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोतवाली, लुण्ड्रा, बतौली, गांधीनगर, उदयपुर, कमलेश्वरपुर, लखनपुर, सीतापुर एवं दरिमा मे संचालित सभी ईआरव्ही वाहनों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ईआरव्ही वाहनों मे कर्तव्यस्थ स्टाप को निर्देशित किया गया कि इवेंट के दौरान रिस्पांस टाईम का विशेष ध्यान रखे, ईवेन्ट मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर स्वाना हो, ईआरव्ही स्टाप मय वाहन निर्धारित स्टापेज पाईट पर उपस्थित रहे, ईआरव्ही में तैनात बल डियूटी के दौरान साफ-सुथरे गणवेश में रहे एवं नशीले पदार्थ का सेवन न करें, ईआरव्ही का उचित रख-रखाव करे। राज्य स्तरीय टीम द्वारा इसी प्रकार सभी जिलों की ईआरव्ही का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, डायल 112 निरीक्षण टीम ने जिला सरगुजा के डायल 112 वाहनो के भौतिक निरीक्षण की संम्पूर्ण जानकारी जिले के नोडल अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियो कों प्रस्तुत किया हैं।

⏩ उपरोक्त निरीक्षण मे राज्य स्तरीय टीम मे निरीक्षक राजेश चन्द्र शाही, प्रधान आरक्षक प्रेम सागर गोफने, डीपीसीआर सरगुजा डायल 112 प्रधान आरक्षक संजीव कुमार त्रिपाठी, आरक्षक अजय कुमार थवाईत, एवं एबीपी मैनेजर अजय मण्डावी एवं एमटीओ दिलबहार सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement