छह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे…. संसद में शपथ लेने के दौरान क्यों और किसपर भड़क गए पप्पू यादव? जानें पूरा मामला
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन (25 जून) को 270 सांसदों ने सांसद की शपथ ली। इस दौरान बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha Seat) से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक (neet paper leak) को लेकर नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें रोका। इस पर पप्पू यादव संसद में शपथ लेने के दौरान ही भड़क गए और रिजिजू की तरफ उंगली उठाकर कहा कि ‘मैं छह बार का सांसद रहा हूं। आप मुझे सिखाएंगे?’
दरअसल शपथ के दौरान संसद भवन में सांसद पप्पू यादव गले में #Reneet की तख्ती लटकाए पहुंचे थे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत, ‘प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, सलाम बिहार, जोहार बिहार’ से की. इसके बाद मैथिली भाषा में शपथ ली। इस दौरान जो कुछ भी हुआ वो देखने लायक था। हालांकि संसद में दिए गए उनके बयानों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
शपथ ग्रहण के बाद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा,न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने! शपथ ग्रहण के दौरान #ReNEET का डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया!
बता दें कि पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उनको जीत भी हासिल हुई। चुनाव शुरू होने से लेकर अब तक पप्पू यादव अपने किसी ना किसी बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं। जब से वो सांसद बने हैं, काफी एक्टिव मोड में हैं और बिहार की तस्वीर बदलने की बात करते हैं. वो देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना पक्ष रखते हैं।
0 Comments