CM

15

शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस से ही मनोरा विकास खंड के शिक्षकों ने किया पौधा रोपण की शुरुआत

शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस से ही मनोरा विकास खंड के शिक्षकों ने किया पौधा रोपण की शुरुआत

आज दिनाँक 26.06.2024 को विकास खंड मनोरा अंतर्गत संकुल केंद्र काँटाबेल के शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला काँटाबेल के स्कूल परिसर में शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस से ही *विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा श्री संजय कुमार पटेल* , संकुल प्रभारी श्री संशोधन मिंज , संकुल समन्वयक श्री प्रेम लाल बर्मन एवं *शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद कुमार भगत एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम लाल बर्मन के अगुवाई में पौधरोपण का शुभारंभ* करते हुए आयुर्वेद *पौधा नीम , अर्जुन एवं आंवला* पौधा लगाया गया  ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में *प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री भुनेश्वर राम कुंज एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री मंगलदेव तिर्की*, शिक्षक श्री परमजीत कुमार बघेल, श्रीमती सुधा तिर्की, श्रीमती चंद्रमणि प्रधान, श्रीमती किशोरी तिर्की , श्री विजय ओहदार, रसोइया एवं अन्य कर्मचारियों  एवं विद्यालय के बच्चों  का विशेष  सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement