अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा का भव्य विसर्जन किया गया। इस अवसर पर विशाल जनसैलाब उमड़ा, जिसमें महिलाओं की संख्या विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में पूरा शहर माँ के जयकारों से गूंज उठा।
विसर्जन यात्रा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से भव्य झांकियों के माध्यम से निकाली गई, जहाँ श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर माँ की विदाई की। विसर्जन के दौरान सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा माँ काली का स्वरूप, जिसमें कलाकार मोनू कुजुर ने माँ काली का जीवंत रूप धारण किया। उनके मंचन ने पूरे वातावरण को भक्ति और रोमांच से भर दिया। माँ के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा।
अनोखी सोच संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में राज्य का सबसे बड़ा डांस कम्पटीशन आगामी 28 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों से भी प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में ग्रुप डांस, जूनियर /सीनियर सिंगल डांस की श्रेणियाँ रहेंगी।
इसमें आकर्षक इनामी राशियाँ निर्धारित की गई हैं — ग्रुप डांस के लिए ₹2,51,000 एवं सीनियर डांस के लिए ₹1,00,000 ।
अनोखी सोच संस्था का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक एकता, नारी शक्ति और कला को प्रोत्साहन देना है।