ग्राम पंचायत कटकोना में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान सरगुजा सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर एवं विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार एंटी करप्शन ब्यूरो के श्री संतोष कुमार विश्वकर्मा जी के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम की आयोजिका समाजसेविका दशोदी सिंह ने स्वागत उद्बोधन करते हुए अपने विचार को साझा किया। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री मंगल पाण्डेय ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ज्ञान और कौशल प्रदान करने से लेकर व्यक्तित्व विकास और समाज को सशक्त बनाने में गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता है। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता, पंचायती राज अधिनियम , पंचायत उपबंध विस्तार अधिनियम एवं विकास में समुदाय की सहभागिता विषय पर अपना अनुभव साझा किए। पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झरिया ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आदि कर्म योगी अभियान एक सरकारी पहल है ।जिसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास और कल्याण को बढ़ावा देना है। इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में प्राथमिक शाला कटकोना के शिक्षक भागीरथी कुमार अजय के द्वारा कहा गया कि बच्चों का पहला शिक्षक उनके माता-पिता होते हैं।बच्चे को बचपन में जैसे ढांचा में ढालेंगे वैसे ही ढ़लेगा। शासकीय माध्यमिक शाला कटकोना के प्रधान पाठक दिनेश कुमार ने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए गुरु के साथ -साथ माता -पिता का अहम भूमिका होता है। प्रधान पाठक त्रिवेणी झरिया ने कहा की शिक्षक बच्चों को प्रेरित करने, मार्गदर्शन करने और उनका भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे उन्हें ज्ञान, संस्कार, और सही दिशा दिखाते हैं ।जिससे वे जीवन में सफल होकर अच्छे इंसान बन पाते हैं। शिक्षक मार्गदर्शक के साथ-साथ अपने शिष्य के सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। शिक्षक के साथ बच्चों के परिवार वालों का प्रेरणा किस प्रकार का है ये भी निर्भर करता है। शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आने का एक कारण डिजिटल कार्य एवं शिक्षक को अन्य गैर शिक्षकीय कार्यों में निर्वाहन करने के कारण भी होता है।
शिक्षक विनोद कुमार प्रजापति, इंद्रा कुमार झरिया, धनसाय पैकारा कार्यक्रम के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चोला राम पैकरा, अनिल कुमार पैकरा, प्रमिला सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला सिंह, रूपा सिंह, समस्त सहायिकागण की उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विद्या सागर एवं काशिम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत कटकोना से बलदेव प्रसाद, नंदू सिंह, खिलेश्वर पैकरा, दिगम्बर सिंह, चंद्रावती सिंह, वीरेंद्र सिंह, शोभन सिंह, प्रकाश पैकरा, अनिता सिंह, धनेश्ववरी सिंह, ममता राजवाड़े, सत्यवती पैकरा, संगीता पैकरा, सुखदेव चौधरी एवं समस्त ग्रामवासी तथा ग्राम पंचायत कटकोना के सचिव धनेश्वर यादव जी का सराहनीय योगदान रहा।