पदोन्नत हुए प्राचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित
अम्बिकापुर
छग टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा द्वारा जिले के नवनियुक्त पदोन्नत प्राचार्यों का सम्मान समारोह शनिवार को लाइवलीहुड कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएमसी सरगुजा रविशंकर तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लुंड्रा मनोज वर्मा एवं मैनपाट योगेश शाही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया । कमलेश सिंह ने कहा कि आज का यह अवसर केवल सम्मान समारोह नहीं, बल्कि संघर्ष , धैर्य और समपर्ण की कहानी का स्वर्णिम अध्याय है । आज इसी त्याग व तपस्या का प्रतिफल है प्राचार्य पदोन्नति व शिक्षकों की नियमित भर्ती । इसके उपरांत अतिथियों ने नवनियुक्त प्राचार्यों का तिलक व शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
सुनील सिंह ने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि शुरुआती दौर में एक अलग ही जुनून था,संघर्ष के आगे हम भूख प्यास सब भूल जाते थे. हमने जमीनी संघर्ष के बदौलत यह उपलब्धि पाई है। यह सम्मान उसी संघर्षशीलता का सम्मान है.
हरेंद्र सिंह ने सभी पदोन्नत प्राचार्यो को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा कर्मी से प्राचार्य तक की यात्रा में संघ की भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि हम अपने साथियों का सहयोग और सम्मान हमेशा करें। जिस पीड़ा से हम गुजरे हैं वैसा हमारे साथी महसूस ना करें। हम एकजुटता के साथ संघर्ष व सहयोग की बदौलत आज प्राचार्य पद तक पहुचें है । हमें अपने अनुभव,योग्यता, अनुशासन शीलता,धैर्यता और सम्वेदनशीलता का समुचित उपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसी पहचान बनानी है जिसे पीढ़ियों तक याद रखा जा सके.
बीईओ लुंड्रा श्री मनोज वर्मा ने आंदोलन के दिनों को याद करते हुए संगठन की एकता को मजबूती देने की अपील की। मुख्य अतिथि डीएमसी रविशंकर तिवारी ने सभी पदोन्नत प्राचार्यो को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी व शिक्षा गुणवत्ता बढाने हेतु प्रमुख भागीदार बनने का आह्वाहन किया. श्री रविशंकर पांडे ने पदोन्नति में संगठन की भूमिका तथा नए दायित्वबोध के साथ कार्य करने की जरूरत बताई.
इस अवसर पर 36 नव पदोन्नत प्राचार्यो का सम्मान किया गया। जिसमें
सीतापुर से श्रीमती जमीला निकुंज .श्री विनोद कुमार गुप्ता
बतौली से विनीत कुमार पाल ,राजेश कुमार गुप्ता, रविन्द्र पैंकरा, श्रीमती शोभा सिंह, श्रीमती चंद्रकांती भगत लुंड्रा से जगरनाथ टोप्पो ,श्रीमती जुलेता टोप्पो उदयपुर से जयपाल एक्का कोरनेलियुस तिग्गा
अम्बिकापुर से हरेंद्र कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,रविशंकर पांडेय, अनिता दान, जयश्री नायर, वर्षा सिंह ,विनय शंकर गुप्ता ,अरुण कुमार तिवारी ,ममता जायसवाल , आराधना जायसवाल ,गीता ठाकुर , रविशंकर पांडेय, पूनम दुबे , विगन राम पैंकरा , फुलजेन्स किस्पोट्टा ,शिरीष कुमार नंदे, सतीश कुमार सिन्हा , शिवकुमारी सिंह , लीना थॉमस ,अजीत कुमार सिंह , नीरज शुक्ला,नन्द किशोर गुप्ता, अमरदीप गुप्ता , ताईरका दानी खलखो, मार्गरेट लकड़ा , संजीव कुमार सिंह, तनवीर अहमद , उमा सिन्हा, अशोक वर्मा के साथ संगठन के अमित सिंह,काजेश घोष,रामबिहारी गुप्ता, रोहिताश शर्मा, अरविंद सिंह,राजेश सिंह,राकेश दुबे,नाज़िम खान,प्रशांत चतुर्वेदी,विशाल गुप्ता ,देवेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह ,कंचनलता श्रीवास्तव, नीतू सिंह रणवीर सिंह चौहान, रमेश यागिक, अमित सोनी, जवाहर खलखो, लखन राजवाड़े , सुरित राजवाड़े, लव गुप्ता, सुनील तिवारी, संजय अम्बष्ट, विनोद यादव, मदन मैडी, ओमप्रकाश शाक्य सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सीतापुर श्री सुशील मिश्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचनलता श्रीवास्तव ने किया।