अंबिकापुर/ अनोखी सोच संस्था द्वारा दुर्गा पुजा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धूम मची हुई है मेहंदी प्रतियोगिता के बाद संस्था द्वारा मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और कलाकारों की सृजनात्मकता और प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में कुल 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग में 35 एवं सीनियर वर्ग में 25 प्रतिभागी शामिल हुए और अपनी रचनात्मकता एवं रंगों के सुंदर संयोजन से आकर्षक रंगोलियाँ प्रस्तुत कीं। प्रतिभागियों ने पारंपरिक, आधुनिक और विषय आधारित रंगोलियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निर्णायक मंडल ने रंग संयोजन, डिजाइन, रचनात्मकता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमति वर्षा उपगड़े, श्रीमति मीरा साहु, श्रीमति दिक्षा अग्रवाल एवं श्री रणविजय सिंह शामिल रहे । प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा 2 नवंबर फिनाले के दिन की जाएगी एवं विजेताओं को उसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा ।
प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन में अनोखी सोच संस्था के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे ।