:-गाड़ी गहना रखने की बात से लड़ाई झगड़ा होने पर आरोपी द्वारा अपने पिता को बास के डंडा से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बास का डंडा किया गया जप्त।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनोंक 15/09/25 को प्रार्थी नागेन्द्र प्रताप सिंह थाना लखनपुर मे सूचना दिया कि जमगला में हत्या की घटना घटित हुआ है कि सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुँचने पर प्रार्थी मौके पर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ग्राम जमगला का सरपंच है, कि दिनाँक 14/09/25 के शाम करीब 05.30 बजे मृतक रकसूदन वैष्णव का भतीजा त्रिभुवन प्रार्थी को बताया कि शाम करीब 05.00 बजे पारिवारिक झगड़ा विवाद को लेकर रोशन वैष्णव हत्या करने की नीयत से बांस डण्डा से अपने पिताजी रकसूदन वैष्णव को मारपीट कर हत्या कर दिया है तब प्रार्थी मौके पर आकर घटना को देखा हूँ रकसूदन वैष्णव की मृत्यु रोशन वैष्णव द्वारा मारकर हत्या करने से ही हुआ है। घटना को परिवार के अन्य सदस्य एवं पड़ोस के अन्य लोग देखे जानते हैं मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 215/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम एवं एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव निरीक्षण किया गया एवं मामले के प्रार्थी, गवाहों के कथन लेखबद्ध कर मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *रोशन कुमार वैष्णव आत्मज स्व. रकसूदन वैष्णव उम्र 19 वर्ष साकिन जमगला बावापारा थाना लखनपुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी का पिता आरोपी को मोटरसायकल चलाने नहीं देता था, कि दिनाँक 14/09/25 शाम करीब 05.00 बजे आरोपी अपने पिता से पूछा कि मोटरसायकल को किसके पास गहना रखे हो इसी बात को लेकर पूर्व मे भी विवाद हुआ था, कि इसी दौरान आरोपी के पिता आरोपी को गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे तब आरोपी आवेश मे आकर घर में रखे बांस के डण्डा से हत्या करने की नीयत से 3-4 बार वार किया जिससे आरोपी के पिता रकसूदन वैष्णव का मौके पर ही मृत्यु हो गया है, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बास का डंडा जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, उप निरीक्षक के. के. यादव, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, आरक्षक राकेश एक्का, जगेश्वर बघेल, दशरथ राजवाड़े सक्रिय रहे।