अंबिकापुर/ शाला प्रवेश उत्सव भी हुआ बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत, गणवेश , पुस्तकें , और मिठाई भी दी गई।शाला प्रवेश उत्सव की अतिथि, संकुल प्रभारी श्रीमती रश्मि टोप्पो, संकुल समन्वयक वर्षा पटेल, सरपंच हेमंत माझी जी थे।
अतिथियों ने अपने सम्बोधन में सदस्यों का शाला में आकर बच्चों को सामग्री देने और समय देने के लिए उनके द्वारा निरन्तर किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की ।सेवा किटी की संस्थापिका सुश्री वन्दना दत्ता , मधु चौदहा, दीपमाला सिंह, लिलि बसु, नमिता चावला, बानी मुखर्जी, हिना परवीन, श्रद्धा खेर पाण्डेय, स्मिता तिवारी, उपस्थित थी , वरिष्ठ सदस्य श्रीमती तारा अग्रवाल, श्रीमती शारदा ओमी अग्रवल का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।अभिभावक एवं शाला परिवार के सदस्य प्रधानपाठिका शालिनी सिंह, सहायक शिक्षिका आरती सोनी, का योगदान सराहनीय रहा ।