:- समीक्षा बैठक मे लम्बित अपराध, मर्ग, शिकायत, चालान की समीक्षा कर प्रकरणों के निराकरण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
:- बैठक मे म्यूल अकाउंट एवं पीओएस के लाम्बित मामलो की कि गई समीक्षा।
:- ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों दिए गए दिशा निर्देश।
:-ई समंस ऐप के सम्बन्ध मे अधिकारियो/कर्मचारियों कों प्रशिक्षण देकर शत प्रतिशत समंस तमिली हेतु दिए गए दिशा निर्देश।
:- नए निगरानी, गुंडा बदमाशों एवं जिला बदर खोलने योग्य प्रकरणों मे कार्यवाही करने थाना/चौकी प्रभारियों कों किया गया निर्देशित।
:-“अभियान मुस्कान”के तहत नाबालिग गुमशुदा नाबालिगो की दस्तयाबी करने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों कों प्रशस्ती पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित।
⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे राजपत्रित पुलिस अधिकारियो समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, समीक्षा बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थानावार लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से प्राप्त कर समीक्षा की गई साथ ही म्यूल अकाउंट एवं पीओएस के लाम्बित मामलो की भी समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, विवेचको कों प्रकरण कों अनावश्यक लंबित ना रखने की सख्त समझाईस दी गई।
⏩ समीक्षा बैठक मे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही की थानावार समीक्षा की गई, समस्त प्रभारियों को लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही सख़्ती से किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए, बैठक के दौरान थाना/चपकि प्रभारियों कों ई समंस की तामिली अदम तामिली की जानकारी हर हाल में पोर्टल के माध्यम से समय पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को ई समंस ऐप्स को अपलोड करने निर्देशित किया गया, साथ ही ई-समंस की तामिली प्रकिया में आ रही समस्याओं से अवगत होकर समस्याओ के त्वरित निराकरण करने की हिदायद दी गई।
⏩ थाना/चौकी प्रभारियों कों नए निगरानी, गुंडा बदमाशों एवं जिला बदर खोलने योग्य प्रकरणों मे कार्यवाही कर नए निगरानी, गुंडा एवं जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान“अभियान मुस्कान”के तहत नाबालिग गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी करने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले 21 पुलिस अधिकारी कर्मचारी कों प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ ही भविष्य मे भी इसी तरह बेहतर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर, स्टेनो निरीक्षक (एम) फबियानुस तिर्की, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, रीडर सहायक उप निरीक्षक अमित पाण्डेय एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।