RAIPUR समाचार:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण अब बिना आधार कार्ड और बिना आरटीओ कार्यालय गए ही कराया जा रहा है। यह प्रक्रिया संदिग्ध मानी जा रही है, क्योंकि इसके लिए अधिकृत विभागीय औपचारिकताओं की अनदेखी की जा रही है।
कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी अमित श्रीवास्तव के द्वारा ₹200, ₹300 ले कर फर्जी तरीके से रिन्यूअल का आवेदन बनाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि यह मामला सही पाया जाता है तो अमित श्रीवास्तव के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एवं उसका नेटवर्क कौन कौन संदिग्ध शामिल है सबका खुलासा किया जाएगा l
परिवहन विभाग ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी तरह की शॉर्टकट प्रक्रिया से बचें और केवल आधिकारिक माध्यम से ही ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराएं।