रायपुर/छत्तीसगढ़ और शहरे बिलासपुर के तमाम इस्लामी भाईयों की मुश्तरेका खुशनसीबी है कि बत्तारीख 15 नवम्बर 2025 इस्वी बरोज़ सनीचर बाद नमाज़े इशा 9:30 बजे मकाम कुन्दन पैलेस श्रीकांत वर्मा मार्ग बिलासपुर में छत्तीसगढ़ की तारीख का सब से बड़ा अल जीलानी सूफी कॉन्फ्रेन्स होने जा रहा है। जिस में महबूबे सुब्हानी, कुत्बे रब्बानी शैख अब्दुल कादिर जीलानी हुजूर गौसे पाक रदी यल्लाहु अन्हु बगदाद शरीफ की खानकाह के मौजूदा सज्जादा नशीन,औलादे अली,फरज़न्दे गौसे आज़म अश्शैख अस्सय्यद अफ्रीफुद्दीन अफीफी मियाँ बगदादी की पहली बार बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आमद हो रही है।

चिश्तिया रंग फाउंडेशन के संरक्षक डॉ सलीम राज कैबिनेट मंत्री,हाजी इकबाल हक अध्यक्ष चिश्तिया फाउंडेशन,युसूफ हुसैन(बंटी) संरक्षक,फैजान अहमद सेबू उपाध्यक्ष,सैयद इंसान अली, सलाम भाई की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में पोस्ट का विमोचन कराया गया और साथ ही आमंत्रण किया गया।

नोट मेहमाने खुसूसी अश्शैख अस्सय्यद अफीफुद्दीन अफीफी मियाँ आका अलैहिस्सलाम की 33वें और हुजूर गौसे पाक की 19वें वंसज हैं।
अफ्रीफुद्दीन अफीफी मियाँ बगदादी की पहली बार छत्तीसगढ़ में आमद हो रही है। 13 तारीख को भारत छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंचेंगे और 14 तारीख को रायपुर से बिलासपुर के लिए निकलेंगे 15 को अजीमो शान प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे।



