सब जूनियर बालक – बालिका टीम होगी सरगुजा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल
शहीद स्व. आकाश राव गिरेपुंजे की स्मृति में दिनांक 19 एवं 21 सितम्बर 2025 को महासमुंद जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की बालक एवं बालिका टीम भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय आयोजित होगी।
राष्ट्रीय कोच राजा प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरगुजा जिला की बालक एवं बालिका टीमों का चयन किया गया है। कोरोना काल के पहली बार सब जूनियर वर्ग नई की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।बालिका वर्ग से श्रुति शर्मा, कश्फ अंसारी, परिधि पांडे, परिधि माईती, सृष्टि माईती, काव्या, माया, श्रेया, प्रियांशी, अंशिका, गरिमा बालक वर्ग सेआयुष सिंह, श्रेयांश, शिखर, समर्थ, उपेंद्र, शाश्वत, तनय, सालिब एवं गौरव शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों का यह पहला प्रतियोगिता है, इससे इनका प्रतिभा अच्छी तरह से निखर कर सामने आएगा।
सब- जूनियर प्रतियोगिता में सरगुजा जिला से खुशबू गुप्ता, रीविका और अभिषेक शर्मा सहायक कोच के रूप में शामिल होंगे।
सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी हैं कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।