अंबिकापुर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला सरगुजा ने जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में ‘सेवा पखवाड़ा’ के प्रथम दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री जी का लाइव उद्बोधन और वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम समर्पण के साथ सफलता पूर्वक आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भाग लिया। निजी अस्पतालों द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का प्रतिसाद अद्भुत रहा ।
सेवा पखवाड़ा के तहत जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के आह्वान पर जिले के 33 निजी अस्पतालों ने स्वेच्छा से स्वस्फूर्त अपने-अपने ओ पी डी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से कुल 1845 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रियायती दरों पर दवाइयां को भी उपलब्ध कराया इस पहल में सहयोग करने वाले प्रमुख निजी अस्पतालों में जीवन ज्योति अस्पताल, संकल्प हॉस्पिटल, डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल, लाइफ लाईन हॉस्पिटल, लेजर हॉस्पिटल, माता राजरानी हॉस्पिटल, डॉ. एम.पी. अग्रवाल क्लीनिक, श्री राम हॉस्पिटल, दयानिधि हॉस्पिटल, माँ महामाया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरोग्य निकेतन हॉस्पिटल, एस.आर.एस. हॉस्पिटल, अथर्व हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल, गायत्री हॉस्पिटल, शिशु मंगलम हॉस्पिटल, ओजस हॉस्पिटल, मासूम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, डॉ. दुबे केयर क्लीनिक, परमार हॉस्पिटल, के.डी. हॉस्पिटल, हॉली क्रॉस हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल, और संस्कृति हॉस्पिटल शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों के संचालकों और डॉक्टरों के सराहनीय योगदान के लिए भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अभियान के प्रथम दिवस पार्टी द्वारा गठित जिले के सभी 16 मंडलों में भी स्वच्छता वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ! इसी क्रम में रघुनाथ जिला चिकित्सालय, अंबिकापुर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने कुल 78 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन के साथ देखा गया।
इसके अलावा, जिले भर के 16 मण्डलों के 630 बूथों में लगभग 15,000 से अधिक लोगों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया जो कार्यक्रम की विशेषता रही !
रघुनाथ जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के अंत में, जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, जो विश्व को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने अंत्योदय के सपने को साकार करने और समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की ! कार्यक्रम का संचालन सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक विनोद हर्ष एवं आभार प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता अविनाश मेश्राम ने किया !
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, ललन प्रताप सिंह, पूर्व संभागीय संगठन मंत्री विधान चंद्रकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव विक्रांत सिंह, अंबिकेश केशरी,वरिष्ठ नेता करता राम गुप्ता,डॉक्टर रमेश चंद्र आर्या, डॉ. जे के रेलवानी, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, विद्यानंद मिश्रा, मधुसूदन शुक्ला, जन्मेजय मिश्रा, राजकुमार बंसल, विकास पांडेय, रिंकू सिंह, संतोष दास, रूपेश दुबे, पार्षद किरण साहू, ममता तिवारी, देवकी त्रिपाठी, सावित्री जयसवाल, प्रकाश साहू, अभय साहू, इंदर भगत, अनिल जायसवाल, संजय अग्रवाल, संतोष बिहाड़े, अनिल तिवारी, धनंजय मिश्रा, संजीव वर्मा, मयंक जायसवाल, राकेश शुक्ला, अभिषेक सिंह देव, अजय सोनी, भोला कश्यप, राजू खन्ना, डॉ. अविनाशी कुजूर, डॉ. सुमनसुधा तिर्की, डॉ. अरुणेश सिंह, डॉ. राकेश निगम, डॉ. पाल सारथी, पूर्णिमा केशरवानी, स्वास्थी शुक्ला, डायटीशियन सुमन सिंह, सी एस लाल, छोटेलाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सम्मानित चिकित्सक और आमजन मौजूद रहे।