राजनांदगांव। हजरत ईमाम हुसैन के शहादत की याद में 10 मुहर्रम पर 9 दिनों से हो रही तकरीर का मोहर्रम की 9 तारीख को पूरी हुई। वहीं 10 मुहर्रम को सभी मस्जिदों में विशेष नमाज असुरा अदा की गई।
शहर जामा मस्जिद के मीडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने बताया हजरत इमाम हुसैन करबला के मैदान में इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए शहीद हुए थे, उनकी शहादत को हर साल पूरी दुनिया में मुहर्रम के मौके पर याद किया जाता है। इस दौरान कर्बला के वाक्ये को बयां करने तकरीर का प्रोग्राम किया जाता है। शहर में इस वर्ष जामा मस्जिद कमेटी द्वारा खिदमत ग्रुप को शोहदाए कर्बला कमेटी के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी। इस कमेटी के अध्यक्ष असद रजा, मेंबरान हाजी रज्जाक जिंदरान, वसीम झाडूदिया, मेंबरान वसीम अशरफी, अय्यूब भाई, जोहेब अहमद, रईस भाई राजा, नोसाद राजा, तौसीफ, फिरोज, पप्पू, नदीम, शाहरुख गोरी, रजा जिंदरान और अन्य मेम्बरों का उत्तरप्रदेश से आए धर्म गुरू मुफ्ती शेर मोहम्मद बरकाती साहब के हाथों पुष्प-गुच्छ देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
कमेटी के युवाओं की सराहना शोहदाए कर्बला की इंतजामिया कमेटी ने जामा मस्जिद के बाड़े में ईमाम हुसैन की याद में सजावट किया और आम लंगर का एहतमाम किया, जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील ने शोहदा, कर्बला कमेटी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि खिदमत ग्रुप के बेहतर इंतजामात से तकरीर के प्रोग्राम बिना किसी रूकावट के पूरा हुआ।
मुफ्ती साहब ने किया सम्मान मोहर्रम पर इस 9 रोजा तकरीर के आखिरी दिन जामा मस्जिद बाड़े में एक औपचारिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेरे-निजामत प्रोग्राम के संचालन व्यवस्था के लिए हाजी हाफिज सलीम रजा तहसीनी साहब, जामा मस्जिद के सभी सामाजिक कामों को बख़ूबी अंजाम देने वाले वसीम झाडूदिया व जामा मस्जिद एतराफ से हाजी अतहर साहब को वर्ष 2024 के ईद मिलादुन्नबी जलसे का सफल प्रोग्राम अपनी अध्यक्षता में आयोजित करने और जामा मस्जिद परिसर को पूरे प्रदेश में खूबसूरत सजावट के लिए मुफ्ती साहब के हाथों शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
—————-