सूरजपुर:-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदरपुर में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैंकरा के निर्देशानुसार एवम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियका शर्मा के मार्गदर्शन में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी शामिल रहे. जिला भाजपा उपाध्यक्ष संत जी, जनपद सदस्य व सभापति माणिकचंद पोर्ते , देवनगर मंडल के अध्यक्ष सुनिल साहु, जनपद सदस्य एवं सरपंच नारायण सिंह, सुखल सिंह समेत सभी पंच एवं मितानिनों की उपस्थिति मे शिविर का संचालन किया गया.
जिसमे संस्था एवम सेक्टर प्रभारी नूर मोहम्मद, चिकित्सक संध्या जायसवाल, आर एन साहू (सेक्टर पर्यवेक्षक), नरेंद्र ठाकुर (RHO) एवं सेक्टर के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं अस्पताल के सभी स्टॉफ उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित होगी. इसी कड़ी में विकासखंड स्तर पर मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन होना है. जिसके लिए सभी जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान हेतु व्यापक तैयारी किया गया है. जिसमें विभाग द्वारा कई गतिविधियां संपादित की जाएगी. जिसमें विकासखंड स्तर पर मेगा हेल्थ शिविर आयोजन किया जाएगा. शिविर में जिला स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाए देंगे जिनमें नाक, कान, गला विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज, शिशुरोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ विकासखंड में होने वाली मेगा शिविर में उपस्थित रहेंगे.