पूर्व पार्षद रूही गजाला ने किया उद्घाटन, संचालक उबेद अंसारी ने बताया—उद्देश्य है शहरवासियों को आधुनिक ग्रूमिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराना
अंबिकापुर। शहर के सत्तिपारा मोड़ स्थित ‘ज़क़ सीसर फैमिली सैलून’ का शुभारंभ पूर्व पार्षद रूही गजाला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सैलून के संचालक उबेद अंसारी ने मुख्य अतिथि से फीता कटवाकर उद्घाटन कराया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संचालक उबेद अंसारी ने बताया कि सैलून में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए आधुनिक हेयरकट, स्किन ट्रीटमेंट, ग्रूमिंग और ब्यूटी सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि उद्देश्य है—शहरवासियों को एक ही स्थान पर बेहतरीन व किफायती सेवाएँ प्रदान करना।
मुख्य अतिथि रूही गजाला ने कहा कि ऐसे उपक्रम स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ शहर की सौंदर्य सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान देंगे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया तथा सैलून का निरीक्षण कराया गया।



