जशपुरनगर:-
जशपुर जिले के विभिन्न सरकारी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश के बाकी जिले एवम जशपुर जिले के भर्ती विज्ञापन के नियम में एकरूपता नहीं होने के कारण शुरू से ही अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही है. व्याख्याता के पद हेतु स्नातकोत्तर के नम्बर एवम खेल शिक्षक के लिए बीपीएड के नम्बर को शामिल न करना नाराजगी की एक वजह है. जिसकी शिकायत अभ्यर्थियों ने बाकायदा लिखित रूप में कलेक्टर से किया भी है.अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती प्रक्रिया में संशोधन के बाद ही प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए तब तक के लिए भर्ती प्रक्रिया पर तात्कालिक रोक लगाई जाए.
इस संबंध में शिक्षा मंत्री द्वारा भी 18 सितम्बर 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक के कार्यवाही विवरण में उल्लेख है कि प्रदेश के सभी अंग्रेजी माध्यम सेजस शालाओं में भर्ती हेतु विज्ञापन में एकरूपता बाबत मॉडल प्रारूप प्रेषित किया जाए तथा जिन विद्यालयों में संविदा नियुक्ति हेतु आदेश प्रसारित नहीं किया गया है उन जिलों में संविदा नियुक्ति की कार्यवाही को वर्तमान में स्थगित रखा जावे.
शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश से अभ्यर्थियों में न्याय की उम्मीद जगी है. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि नियम में संशोधन होता है या जशपुर जिले की भर्ती प्रक्रिया ही अब ठंडे बस्ते में चला जायेगा.