एफ वी टी आर एस अंबिकापुर एवं जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विजय सिंह तोमर, अध्यक्ष राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ की उपस्थिति रहीं। साथ ही हरमिंदर सिंह टिन्नी, माननीय सभापति नगर पालिक निगम अंबिकापुर छत्तीसगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
फेलिक्स डिसूज़ा एफ वी टी आर एस बंगलुरु , जीतेन्द्र सोनी, पार्षद नगर निगम अंबिकापुर, आलोक दुबे, वरिष्ठ पार्षद, दीपेंद्र यादव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंबिकापुर, अनीता रवींद्र गुप्ता जी एमआईएस मेंबर, श्रीमती श्वेता गुप्ता एम आई एस मेंबर, श्री ललित पटेल असिस्टैंट डायरेक्टर जिला कौशल विभाग सरगुजा डायरेक्टर एवं जन शिक्षण संस्थान सरगुजा से निदेशक एम सिद्दीकी, गिरीश गुप्ता जिला साक्षरता सरगुजा, श्रीमती कुसुम यादव,श्रीमती शिल्पा पांडे, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता , श्रीमती निधि पांडे, सच्चिदानंद तिवारी आदि सभी की उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं विभिन्न साँस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करके एम सिद्दीकी ने स्किल डेवलपमेंट अंतर्गत कार्यो की उपलब्धियों से अवगत कराया साथ ही बताया कि युवाओं की भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए ,युवाओं को रोजगार से जुड़े उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने पर है। इस योजना का उद्देश्य भारत वर्ष के युवाओं को उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे निजी क्षेत्र में नौकरी पा सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरमिंदर सिंह टिन्नी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी एवं विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना एवं दीपक प्रज्वलित करके की गई। मुख्य अतिथि श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि कौशल विकास का युवाओं से गहरा संबंध है, क्योंकि यह उन्हें नौकरी के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करता है, जिससे उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ती है और वे आत्मनिर्भर बनते हैं। युवाओं को ऐसे कौशल सिखाना जो बाज़ार की मांग के अनुरूप हों, ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। इसी तारतम्य मे श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी ने बताया कि आधुनिक कौशल प्रदान करना जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे भविष्य के क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना, जिससे युवा भविष्य के लिए तैयार हो सकें। प्रशिक्षण उद्योग-प्रासंगिक कौशल पर केंद्रित होता है, जो सीधे नौकरी के अवसरों से जुड़ते हैं। साथ ही भारत के युवाओं को सशक्त बनाने का एक दशक, एक आत्मनिर्भर, विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में प्रगति का एक दशक बनाने का है। इस प्रकार सभी प्रतिभागियों को कंप्युटर ट्रेड मे एक माह का सर्टिफिकेट, मोमेंटम एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी स्टाफ, जिला साक्षरता के स्टाफ एवं प्रतिभागियों, विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के स्टाफ एवं प्रतिभागियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।