बलरामपुर:-
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर बलरामपुर में विगत वर्षों में पहली बार सबसे ज्यादा ओपीडी 331 रहा जिसमें गर्भवती महिलाएं 151 तथा अन्य सामान्य मरिज 180 थे गर्भवती महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान PMSMA के तहत जांच किया गया जिसमें सभी गर्भवती माता का संपूर्ण जांच हमर लैब के द्वारा निशुल्क करते हुए उचित पोषण आहार एवं संस्थागत प्रसव के फायदे के बारे में जानकारी दिया गया।
इस हेतु डॉ. बसंत सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के दिशा निर्देश पर नवनियुक्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश जायसवाल एवं संस्था के सभी स्टाफ मरीजों की संख्या में वृद्धि पर किसी प्रकार की समस्या ना हो इस पर पूरा ध्यान रखते हुए समय सीमा पर सभी मरीजों का उपचार कर दवाई वितरण किया गया।
विदित हो कि नवनियुक्त खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल के व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु ब्लॉक के सभी स्टाफ एवं जनप्रतिनिधि से लगातार सलाह एवं मीटिंग लेकर स्वास्थ्य सुविधा और लाभकारी तथा व्यवस्थित ढंग से हो सके इसके लिए प्रयासरत हैं।