डॉ डी के सोनी को मिला अटल भारत गौरव सम्मान के तहत आरटीआई एवं पी आई एल एक्टिविस्ट का अवार्ड
===============
सरगुजा सहित छत्तीस गढ़ में डॉ डी.के. सोनी के नाम से परिचित है, एनके सामाजिक योगदान और निःस्वार्थ सेवा एवं
एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, निडर आरटीआई (RTI) योद्धा और अनुभवी अधिवक्ता हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों से न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक समानता की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष किया है। उन्होंने 4500 से अधिक आरटीआई आवेदन दायर कर सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता लाने का अनुकरणीय कार्य किया है। इन आवेदनों के आधार पर उन्होंने 18 से अधिक जनहित याचिकाएं (PILs) दायर की हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट में 3 महत्वपूर्ण मामले भी शामिल हैं।
श्री सोनी की विधिक सक्रियता केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रही है — उन्होंने जमीनी स्तर पर आदिवासी समुदायों, गरीब मजदूरों और वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बेमिसाल प्रयास किए हैं। उन्होंने न सिर्फ बिना फीस के सैकड़ों मामलों में गरीबों की पैरवी की, बल्कि मजदूरी, भूमि अधिकार, और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके अथक प्रयासों से अब तक एक करोड़ से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो चुके हैं।
उनकी कुछ प्रमुख उपलब्धियों में निम्नलिखित उल्लेखनीय हैं:
• वन संरक्षण हेतु सरगुजा क्षेत्र में प्रभावी अभियान
• मनरेगा योजना में घोटालों को उजागर कर पारदर्शिता स्थापित करना
• प्रोटोकॉल घोटाले में फर्जी बिलिंग का पर्दाफाश
• विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों, विशेषकर पहाड़ी कोरबा समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करना
• भ्रष्टाचार, प्रशासनिक उदासीनता और अवैध भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध मजबूत जन आंदोलन चलाना
• राष्ट्रीय और राज्य स्तर के घोटालों को उजागर कर उन्हें न्यायालय तक पहुंचाना
श्री सोनी का समर्पण केवल सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति एक जीवंत संकल्प है। वे एक ऐसे दुर्लभ व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर, अपने जीवन को सामाजिक परिवर्तन के लिए समर्पित कर दिया है। इनके जीवन के ऊपर एक मूवी हिंदी फ़िल्म भी बन चुकी है फ़िल्म का नाम DK है जो कुछ ही दिनों में रिलीज होगी और आम लोगो को यह फ़िल्म देखने को मिलेगा
उनके अप्रतिम योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना किया गया है और अब तक इन्हें 46अवार्ड प्राप्त हो चुका हैं यही सब दस्तावेजों को देखते हुए और इनके कार्य को देखते हुए अवार्ड ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा असम के राजधानी गोहाटी में दिनांक 29/10/25को अवार्ड कार्यकर्म का आयोजन किया गया था जिसमें असम राज्य के विधान सभा के डिप्टी स्पीकर डॉ नुमाल मोमिन और फिल्म एक्टर अली खान के करकमलों से आरटीआई और पीआईएल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने एवं राष्ट्र तथा समाज को गौरांवित करने के कारण बेस्ट आरटीआई एवं पीआईएल एक्टिविस्ट का अवार्ड डॉ डी के सोनी को प्रदान किया गया डॉ डी के सोनी को यह उनका 47अवार्ड है
अधिवक्ता डॉ डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और आम जनता में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके डॉ डी के सोनी ने यह कहा है कि यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा।
डॉ डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़
7999424423, 7354602137 9826152904



