चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी भाटापारा द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में परियोजना कार्यालय भाटापारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह द्वारा बताया गया कि हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जी के जन्म दिवस को मनाकर उनके आदर्शों एवं कार्यों को याद किया जाता है। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले बापू के विचार सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं ।और आगे भी करते रहेंगे। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखपाल दशोदा साहू ने बताया कि गाँधी जी के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। इस वर्ष भी गाँधी जी के 156वें गांधी जयंती के अवसर पर देश भर में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम को संचालित कर पूरे देश में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताये हुए आदर्शों पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉउंसलर सुलोचना देवांगन, आउटरीच वर्कर बिन्देश्वरी टंडन , प्रियंका मेश्राम, अनिता लहरे का सहभागिता रहा।