SURGUJA: मैनपाट। छग के शिमला मैनपाट में भाजपा के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में सीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नकली खाद, नकली बीज, खाद की किल्लत, खस्ताहाल सड़क सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज सीएम को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी। जिससे पुलिस की टीम पहले से सतर्क थी।
अमरजीत भगत जैसे ही समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बावजूद भाजपा के शिविर में जाने का प्रयास करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध करने हुए अमरजीत भगत ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकारों का हनन बताया है। पुलिस ने उन्हें थाने में बैठाया जहां, उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे।