नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक आज तिल्दा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने की। बैठक में प्रदेश के 19 जिलों के अध्यक्ष व सचिव समेत पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया और एसोसिएशन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। लगातार प्रदेश की टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं और आगामी सत्रों में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा। आने वाले दिनों में सरगुजा जिले में नेटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
बैठक के दौरान महासचिव राजेश राठौर ने आगामी वर्ष की रूपरेखा और बजट प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के सचिव रजत सिंह, खुशबू गुप्ता सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।